Elephant Guldar Viral Video: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों चल रहे कांवड़ मेले के आखरी दिन रात में वन्यजीवों की सड़कों पर आवाजाही देखने को मिली। इसका वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बना लिया गया, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पहला वीडियो हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र का है, जहां पर सड़क पार करते हुए गजराज को देखा गया। यह वीडियो किसी कांवड़िया द्वारा बनाया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से गजराज सड़क पार कर रहे हैं।
Elephant Guldar Viral Video: गुलदार का वीडियो वायरल
दूसरा वीडियो टिबड़ी से भेल हॉस्पिटल जाने वाले मार्ग का है, जहां रात में सड़क पर गुलदार की चहलकदमी कैमरे में कैद हो गई। इस मार्ग से अपने चौपहिया वाहन से गुजर रहे युवाओं ने सड़क पर घूम रहे गुलदार को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। सूचना के बाद बैरियर पर खड़े सुरक्षा कर्मियों ने दोपहिया वाहन चालकों को उस मार्ग से जाने से रोका।
सावन शिवरात्रि आज, दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Elephant Guldar Viral Video पर रेंज अधिकारी ने क्या कहा?
जब इन वीडियो पर हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो उनके पास भी आए हैं, लेकिन यह वीडियो कब के हैं, यह कहना मुश्किल होगा, लेकिन हाथी का जो वीडियो है, वह इसी कांवड़ मेले के दौरान का है, जोकि वीडियो से पता लग रहा है। वहीं, गुलदार के वीडियो पर उन्होंने कहा कि वीडियो को लेकर अभी कुछ कहना संभव नहीं है।