Haldwani Woman Video: पहाड़ की पीड़ा किसी से छिपी नहीं है। सरकार प्रदेश की सड़क और चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन हकीकत कुछ और है। नैनीताल जिले के ओखलकांडा से असहज करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घायल महिला को डोली के सहारे 5 किलोमीटर कंधों पर रखकर ग्रामीण नजदीकी मोटर मार्ग तक लाए और फिर 18 किलोमीटर दूर अस्पताल में भेजा।
Haldwani Woman Video: खेत में घास काटते समय घायल हुई महिला
बताया जा रहा है कि ओखलकान्डा स्थित सुनकोट गांव निवासी 27 वर्षीय दीपा देवी खेत में घास काटने के दौरान गिर गई। इससे वह चोटिल हो गईं। उन्हें सुनकोट गांव से अस्पताल ले जाना था, लेकिन वह पैदल चलने की स्थिति में नहीं थीं। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल दीपा देवी को 5 किलोमीटर डोली में बैठाकर पैदल ही उबड़-खाबड़ रास्तों और जंगल से गुजरते हुए नजदीकी मोटर मार्ग तक लाए। वहां से दीपा को प्राइवेट वाहन से 18 किलोमीटर दूर प्राथमिक उपचार केंद्र ढोली गांव में उपचार दिया गया। दीपा के सिर में नौ टांके लगे हैं।
#उत्तराखंड का यह वीडियो #हल्द्वानी जिले का है… एक महिला खेत में घास काटते समय घायल हो गई। सड़क न होने की वजह से डोली में महिला को बिठाकर ग्रामीण 5 किमी पैदल चले, ताकि महिला को अस्पताल भिजवाया जा सके। महिला के सिर में 9 टांके लगे हैं।#haldwani #viralvideo #Uttarakhand pic.twitter.com/JYPv41Yvos
— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) August 2, 2024
Haldwani Woman Video: प्रशासन पर लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कई सालों से गांव की सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को कोई सुनने वाला नहीं है। ग्रामीणों को प्रशासन से झूठे आश्वासन मिले, लेकिन धरातल में हाल जस के तस हैं। पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह नौलिया, डीकरनाथ गोस्वामी, पूरन नाथ गोस्वामी, भगवान सिंह बोरा, ईश्वर सिंह बोरा, पूरन बोरा आदि ग्रामीणों ने घायल दीपा को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। ग्रामीणों ने सरकार और जिला अधिकारी से ग्रामीण सड़क और गांव में अस्पताल बनाने की मांग की है।