Kanwar Yatra 2024: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में बह रही नदियों ने अब रौद्र रूप धारण कर लिया है। बुधवार की देर शाम पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हुई। भयंकर बारिश के बीच हरिद्वार में कांवड़ियों का सैलाब जमकर उमड़ रहा है। हरिद्वार में डाक कांवड़ियां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पूरी तरह से कांवड़ियों से भर गया है। गंगा घाटों पर शिवभक्तों का मेला नजर आ रहा है। कांवड़ियों की भारी भीड़ के कारण हाईवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।
डाक कांवड़ियों की उमड़ रही भीड़ (Kanwar Yatra 2024)
कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से दिल्ली-हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, बिजनौर आदि शहरों से आने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। कांवड़ियों के वाहन रुक-रुक कर आगे बढ़ रहे हैं। डाक कांवड़ियों के उमड़ने से हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर कई घंटों तक जाम लगा रहा। जाम की वजह से कांवड़ियों का वाहन रूक-रूक कर आगे बढ़ रहा था।
नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। एसएसपी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं व पुलिस की कई टीमें एक्टिवेट हैं। पिछले कुछ घंटो के नेशनल हाईवे के विभिन्न स्थानों के फोटोग्राफ्स आप सभी के साथ शेयर किये जा रहे हैं।@uttarakhandcops @trafficpoliceuk #कांवड़यात्रा #updates2024 pic.twitter.com/TTsIjWaqP1
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) August 1, 2024
बाइक से जल लेने पहुंच रहे कांवड़िए (Kanwar Yatra 2024)
डाक कांवड़ियों के भारी तादाद में पहुंचने के साथ ही अब गंगाजल लेने बाइकर्स का सैलाब धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ पड़ा है। शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक होना है। शहर में डाक कांवड़ियों की धूम है। अंतिम दो दिनों में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन पर भी सवार होकर कांवड़िए गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं।
केदारघाटी में भारी बारिश से हुए नुकसान का सीएम धामी ने लिया जायजा