Dogs Attack A Girl: पिथौरागढ़ से इन दिनों कुत्तों द्वारा काटने के बहुत मामले सामने आ रहे हैं। आज पिथौरागढ़ में स्कूल जा रही एक छात्रा को लावारिस कुत्तों के झुंड ने नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किताबों से भरा बैग लिए होने के कारण छात्रा कुत्तों के हमले से बचकर भाग नहीं पाई। इस घटना से क्षेत्र में एक बार फिर से दहशत का माहौल है।
कुत्तों के झुंड ने किया हमला
पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में कुत्तों के काटने के कई मामले आ चुके हैं। नगर के लिंठ्यूडा निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा लक्षिका बृहस्पतिवार सुबह स्कूल जा रही थी। इसी बीच रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने छात्रा के हाथ और पैरों पर काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिला अस्पताल में हुआ उपचार
सूचना मिलने के बाद परिजन छात्रा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार कर चिकित्सकों ने उसे रेबीज वैक्सीन भी लगाया। परिजनों ने बताया कि इस घटना से छात्रा दहशत में है व इस घटना से क्षेत्र के लोग भी दहशत में हैं। वहीं चिकित्सकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीनों में पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में 517 कुत्ते काटने के मामले सामने आ चुके हैं।
महंत केशव गिरी अस्पताल में भर्ती, भूख हड़ताल के दौरान बिगड़ी हालत