BB OTT 3, Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां सुर्खियों में छाए हुए हैं। अरमान और उनकी पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के दिलचस्प रिश्ते को जहां दर्शक पसंद कर रहे हैं तो वहीं तीनों ट्रोलर्स के निशाने पर भी चढ़ गए हैं। जब से तीनों शो में गए हैं, तब से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब पायल मलिक बिग बॉस के घर से आउट हो गई हैं और अपने घर लौट आई हैं।
Payal Malik ने लगाई विशाल पांडेय की क्लास
बिग बॉस से बाहर होने के बाद पायल मलिक यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए बिग बॉस कंटेस्टेंट्स और ट्रोल्स का जवाब दे रही हैं। बीते वीकेंड का वार में भी वह शो में नजर आईं थीं, जहां, उन्होंने कृतिका पर कमेंट करने के लिए विशाल पांडे की क्लास लगाई और बेइज्जती वाले बयान पर शिवानी कुमारी से कई सवाल पूछे थे।
फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं Payal Malik
वीकेंड के वार में पायल मलिक का यूं विशाल और शिवानी का क्लास लगाना उनके फैंस को जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने पायल को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब पायल ने यूट्यूब पर नया व्लॉग डाला है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं। पायल ने कहा, ‘अगर अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है तो ठीक है मैं आगे से स्टैंड नहीं लूंगी।’
गिनीज बुक में दर्ज है कपिल शर्मा की यह फिल्म, कलेक्शन जान चौंक जाएंगे
Payal Malik का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
पायल मलिक ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि विशाल पांडे ने कृतिका के लिए गलत बोला। इसलिए मैंने वहां जाकर बोल दिया। मैंने शिवानी से जाकर सिर्फ यह पूछा कि हमने तेरी बेइज्जती कब की? सिर्फ इतना बता दे। क्या वो गलत था? आप लोग मुझे इतना हेट दे रहे हो, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अगर आपकी फैमिली के लिए कोई कुछ बोलेगा तो क्या आप स्टैंड नहीं लोगे।’
वीकेंड का वार: मुनीषा बिग बॉस से आउट, विशाल को अरमान ने जड़ा थप्पड़
पायल मलिक ने आगे जवाब देते हुए कहा कि वह मरते दम तक अपनी फैमिली का स्टैंड लेती रहेंगी। उन्हें विशाल और शिवानी की बात अच्छी नहीं लगी, इसलिए उन्होंने ऐसा करा। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती। किसी को गिराना नहीं चाहती। किसी के खिलाफ नहीं बोल रही। सिर्फ अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है। मैं कब से रो रही हूं।’
ट्रोल के कारण टूटी Payal Malik
पायल ने आखिर में कहा, ‘क्या करें हम लोग मर जायें क्या। हमारी पूरी फैमिली को खत्म कर दें क्या। हम लोग जीने का हक नहीं रखते हैं क्या? हमने अपनी जिंदगी में बहुत बुरा टाइम देखा है। बहुत बुरे टाइम से निकलकर हम यहां पहुंचे हैं।’