Rain in Uttarakhand : कुमाऊं में लगातार तीन दिनों तक हुई भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लैंडस्लाइड और भू कटाव के कारण कई जगह पर सड़के बंद हो गई हैं। बारिश से हल्द्वानी में भी भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने गौलापार स्थित गौला नदी से भू कटाव वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम क्षेत्र का निरीक्षण किया। सीएम ने खेल विभाग और अधिकारियों को भू कटाव वाले क्षेत्र को तुरंत दुरस्त करने के निर्देश दिए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुमाऊं मंडल में हुई बरसात से भारी नुकसान पहुंचा है। जहां-जहां पर सड़कें बंद हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर रिस्टोर किया जा रहा है। इसके अलावा जिन लोगों को बरसात से नुकसान हुआ है, उनको राहत राशि पहुंचना प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन की टीम को लगाया गया है। जहां-जहां पर नुकसान हुआ है, उसका सर्वे का भी कार्य शुरू हो गया है। साथ ही जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं, उनको मुआवजा देने की भी कार्यवाही शुरू हो गई है।
यह भी देखें : बड़कोट की समस्या का कब होगा हल? अब राष्ट्रपति को लोगों ने भेजे पोस्टकार्ड
उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ से खटीमा और बनबसा क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है, वहां पर हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में और अधिक बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी देखें : Kathua Terrorist Attack: शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर लाए जा रहे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट
नैनीताल में बारिश से बड़ा नुकसान
पिछले चार दिनों से नैनीताल में हुई भारी बरसात और जलभराव से साढ़े चार करोड़ का नुकसान हुआ है। साथ ही 30 से अधिक सड़कें बंद हैं। इन सड़कों को लगातार खोलने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा पूरे जिले में जलभराव की वजह से 115 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनको शिफ्ट किया गया है। नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा भी दिया जा रहा है। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि सभी विभागों को अपने नुकसान का आकलन कर प्रतिदिन जिला कार्यालय में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रमुख एनएच और स्टेट हाईवे में जिन स्थानों पर संवेदनशील स्थिति बनी है, वहां पर 24 घंटे जेसीबी तैनात की गई है। लगातार सड़कों को खुलवाने का काम किया जा रहा है।