Kathua Terrorist Attack : कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांच जवानों को हरिद्वार के संतों ने श्रद्धांजलि दी। हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संतों और शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, संतों ने सरकार से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। संतों ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक इस तरह के हमलों में सैकड़ों जवान शहीद हो चुके हैं, इसलिए अब उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है।
कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए 25 वर्षीय राइफलमैन आदर्श नेगी का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके गांव थाती डागर पहुंचा था। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद थाती डागर से शहीद के पैतृक घाट मलेथा तक अंतिम यात्रा निकली थी। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, आदर्श तेरा नाम रहेगा के नारों से पूरी डागर पट्टी गूंज उठी थी।
यह भी देखें : राइफलमैन आदर्श नेगी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, नारों से गूंजा गांव
वहीं, आतंकी हमले में शहीद हुए रुद्रप्रयाग के कांडा भरदार निवासी सूबेदार आनंद सिंह रावत को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पैतृक घाट सूर्यप्रयाग में हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव कांडा भरदार पहुंचा तो परिजन बिलख उठे। शहीद आनंद की पत्नी, मां, भाई और बच्चों सहित अन्य परिजनों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए। इसके बाद पार्थिव शरीर को सूर्यप्रयाग घाट लाया गया। यहां शहीद आनंद सिंह रावत को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
यह भी देखें : शहीदों की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि