Barkot Water Crisis : उत्तरकाशी में सिलक्यार सुरंग से चर्चाओं में आए बाबा बौखनाग के दरबार में पानी के लिए तहसील में धरना दे रहे प्रदर्शनकारी पहुंचे। उन्होंने पेयजल पम्पिंग की स्वीकृति के लिए गुहार लगाई। भीषण जल संकट से त्रस्त बड़कोट की जनता को बाबा बौखनाग ने संघर्ष व्यर्थ न होने का आशीर्वाद दिया। बाबा बौखनाग ने मांग की मंजूरी न होने पर पद से हटाने की बात तक कह डाली। संघर्ष समिति ने बाबा पर विश्वास जताते हुए उम्मीद जताई है।
मालूम हो कि बड़कोट नगर पालिका की जनता 4 महीने से भीषण जल संकट से त्रस्त है। नगरवासी 6 जून से धरने पर बैठे हुए हैं। 6 जुलाई से भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। बड़कोटवासी नगरीय पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। सरकार से गुहार लगाकर थके आंदोलनकारियों ने बाबा बौखनाग देवता के दरबार में पानी के लिए गुहार लगाई। बौखनाग देवता के देव पशवा ने जनता के संघर्ष को व्यर्थ न जाने का आशीर्वाद दिया।