Uttarakhand Badrinath Manglaur Assembly By-elections 2024: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। मतदान जारी है। इन सीटों में बदरीनाथ और मंगलौर सीट शामिल हैं। मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन में तीन बजे तक 56.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बदरीनाथ विधानसभा में 42.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर सीट पर शाम 5 बजे तक 67.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बदरीनाथ सीट पर शाम 5 बजे तक 47.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया था। नामांकन की अंतिम तारीख 21 जून थी, जबकि उम्मीदवार 26 जून तक नाम वापस ले सकते थे। उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
Uttarakhand By-elections 2024: बदरीनाथ सीट पर क्यों हो रहा उपचुनाव?
उत्तराखंड की बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। भंडारी बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्हें ही बीजेपी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने लखपत सिंह भुटोला को टिकट दिया है। भुटोला चमोली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
Uttarakhand By-elections 2024: मंगलौर में क्यों हो रहा उपचुनाव?
हरिद्वार की मंगलौर सीट पर उपचुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण हो रहा है। यहां से बीजेपी ने करतार सिंह भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन पर दांव लगाया है। वहीं, बसपा दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर रहमान को प्रत्याशी बनाया है।
मंगलौर उपचुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च व DM ने कांवड़ पटरी का किया निरीक्षण
Manglaur Assembly By-elections 2024: बीजेपी को कभी नहीं मिली जीत
मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन 2002, 2007 और 2017 में चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, सरवत करीम अंसारी ने 2012 और 2022 में जीत दर्ज की थी। हालांकि, पिछले चुनाव सरवत को महज 598 वोटों से जीत मिली थी। इस सीट पर बीजेपी कभी नहीं जीती।
मंगलौर में दो परिवारों का ही रहा दबदबा, क्या इस बार खिल पाएगा ‘कमल’?
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है मंगलौर
मंगलौर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। यहां 52000 मुसलमान, 18000 दलित, 14000 जाट और 8000 गुज्जर हैं। मंगलौर में कुल 1 लाख 19 हजार 930 मतदाता और 255 सर्विस वोटर हैं। यहां कुल 132 मतदान केंद्र हैं।
बदरीनाथ में ठाकुर मतदाता सबसे ज्यादा
बदरीनाथ विधानसभा सीट में कुल 210 मतदान केंद्र हैं। यहां 1,02,145 मतदाता और 2,566 सर्विस वोटर हैं। इस सीट पर 60 से 63 फीसदी ठाकुर हैं। वहीं, ब्राह्मण 33 से 34 प्रतिशत और अल्पसंख्यक 2 से 3 प्रतिशत हैं।
6 राज्यों की 11 सीटों पर मतदान जारी
बता दें कि उत्तराखंड के अलावा, 6 राज्यों की 11 सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है। इसमें पश्चिम बंगाल की 4, हिमाचल प्रदेश की तीन और पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार की एक-एक सीट शामिल है।