Uttarakhand By Election 2024 : बदरीनाथ विधानसभा और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में जीत पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में कांग्रेसियों ने हनुमान चौक पर आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी और जश्न मनाया। कांग्रेस की जीत पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष राणा ने कहा कि अयोध्या की जीत के बाद देवभूमि उत्तराखंड में प्रसिद्ध तीर्थ पिरान कलियर से लेकर बदरीनाथ तक मतदाताओं ने डबल इंजन की सरकार के मुंह पर करारा तमाचा मारते हुए कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष राणा ने मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने अहंकार को प्रास्त करते हुए जनमानस से जुड़े हुए प्रत्याशियों और कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर एक संदेश देने का काम किया है कि यह देश, यह प्रदेश सबका है। यहां सर्वधर्म समभाव की बात होनी चाहिए। विकास की बात होनी चाहिए, ना कि जाति और धर्म के नाम पर रोटियां सेंकी जानी चाहिए।
वहीं, पूर्व राज्य मंत्री घनानन्द नौटियाल ने इसे ऐतिहासिक जीत बताकर कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। आज बदरीनाथ और मंगलौर की जनता ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है कि लोकतंत्र में जाति-धर्म की कोई जगह नहीं है। यहां विकास की बात होनी चाहिए, सब के कल्याण की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जिला पंचायत, नगर पालिका सहित त्रिस्तरीय चुनाव में कांग्रेस को संजीवनी देगा।