Mangalore By Election : रुड़की में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने गुरुवार को गुरुकुल नारसन से मंगलौर तक भव्य रोड शो निकाला। इस अवसर पर काफी संख्या में कारों व ट्रैक्टरों का काफिला उनके साथ रहा। इस दौरान खुली जीप में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के साथ हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।
भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि जिस प्रकार से मंगलोर क्षेत्र की जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है, उससे उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार मंगलौर में कमल खिलेगा और भाजपा की जीत होगी। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड में पांचों सीटें भाजपा के पक्ष में गई हैं, ठीक वैसे ही यह सीट भी भाजपा के पक्ष में जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार मंगलौर की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है।
बता दें, उत्तराखंड में उपचुनाव का बिगुल बज गया है। बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने अपना नामांकन कराया था। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने भाजपा जिंदाबाद, राजेंद्र भंडारी जिंदाबाद के नारे लगाए थे। बद्रीनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गोपेश्वर पहुंचे थे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद बस स्टैंड गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया था।
सीएम धामी ने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड के विकास में चार चांद लगा रही हैं। ऑल वेदर रोड के साथ ऋषिकेश, कर्णप्रयाग रेल लाइन, बद्रीनाथ और केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत हो रहे विकास कार्य पर काम कर रही है। बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद यहां विकास की गति में तीव्रता आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बद्रीनाथ उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी विकास के मुद्दे के साथ जनता के बीच रहेंगे और भाजपा प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे।