Water Crisis in Barkot Municipality: बड़कोट नगर पालिका में पेयजल को लेकर क्रमिक धरना जारी है। असकोट-आराकोट यात्रा अभियान से जुड़ा दल बड़कोट पहुंचते ही धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए सरकार से पेयजल की मांग के निस्तारण की अपील की। इधर वार्ड-6 की दर्जनों महिलाओं व वार्डवासियों ने धरना स्थल पहुंचकर समर्थन दिया और नगरवासियों ने नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की सरकार से मांग की है।
चार माह से जल संकट
दरअसल, यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव नगर पालिका बड़कोट विगत 4 माह से भीषण जल संकट से पीड़ित है। आंदोलन कर रहे नगर वासियों को असकोट-आराकोट यात्रा के मुखिया पद्मश्री प्रो. शेखर पाठक व उनके सहयोगी दल ने धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि आज जल, जंगल व जमीन की अनदेखी ही खतरे का कारण बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़कोट में भीषण जल संकट से निजात पाने के लिए यमुना से जलापूर्ति होगी तो बेहतर रहेगा, लेकिन उसके लिए पानी की स्वच्छता पर ध्यान देना होगा।
6 जुलाई से देंगे अनिश्चितकालीन धरना
आपदा के समय मिट्टी व रेत पानी में न पहुंचे उसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को इस तरह की परियोजना की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा, इधर आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना चल रहा है और अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली तो 6 जुलाई शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
तेज रफ्तार स्कूल बस ने महिलाओं को कुचला, एक की मौत