STF Arrested A Wildlife Smuggler: उत्तराखंड एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने गोपनीय सूचना पर संयुक्त अभियान चलाकर चंपावत के देवीधुरा वन रेंज से एक वन्य जीव तस्कर आनंद गिरि को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो लेपर्ड की दो खालों को बेचने जा रहा था। बरामद खाल किस जंगल से आई है, एसटीएफ यह जानकारी तस्कर से लेने में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने दी जानकारी (STF Arrested A Wildlife Smuggler)
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने शनिवार को देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बीते सात दिन के अन्दर दो अलग-अलग मामलों में चार वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो हाथी दांत एवं दो लेपर्ड की खालें बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि कि प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ तथा चम्पावत वन प्रभाग की टीम ने एक संयुक्त अभियान में शुक्रवार की शाम कनवाड बैंड देवीधुरा वन रेंज क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर आनंद गिरि (पुत्र महेश गिरी निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल) को दो लेपर्ड की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Paris Olympic 2024 में तीसरे मेडल से चूकीं मनु भाकर, मिली चौथी पोजीशन
गिरफ्तार तस्कर खालों को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए निकला था, लेकिन एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। गुलदार को किन जगह पर मारा, एसटीएफ यह पता करने की भी कोशिश कर रही है।