Tanakpur Accident: जनपद के टनकपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भारी बारिश में एक मैक्स वाहन टनकपुर पूर्णागिरि रोड के पास बहने वाले किरोड़ा नाले में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम आकाश जोशी मौके पर पहुंचे।
एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरु किया। इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई है।
टीम ने छह लोगों का रेस्क्यू कर लिया है। जिन्हें उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मैक्स सवार जनपद उधम सिंह नगर के ग्राम पकड़िया के रहने वाले हैं। उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने बताया है कि वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। जिनमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है। जिसमें एक किशोरी की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोगों की अभी भी खोज जारी है।
प्रमोशन छोड़ना पड़ेगा भारी, ‘फार गो पॉलिसी’ में बदलाव करने जा रही प्रदेश सरकार