Champawat Road Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। चंपावत जिले में सोमवार को हुए एक हादसे में मैक्स गाड़ी (UK03TA0043) बिरगुल रोड से नीचे खाई में गिर गई। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए।
लोहाघाट अस्पताल में घायलों को कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को 108 से अस्पताल पहुंचाया। सभी का लोहाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मैक्स गाड़ी में 15 से 20 लोग थे सवार
सोमवार शाम को पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को सूचना दी गई कि बिरगुल रोड में एक मैक्स गाड़ी रोड से नीचे खाई में गिर गई है, जिसमें 15 से 20 लोग सवार थे।
देवीधुरा में फलों से खेला गया बग्वाल युद्ध, सीएम धामी बने साक्षी
चंपावत के रहने वाले हैं सभी घायल
सभी लोग चंपावत जिले के ही रहने वाले हैं। फिलहाल हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मैक्स गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी। प्रथम दृष्टया ओवरलोड हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
चंपावत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 85 लाख की स्मैक के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार
दो लोगों को हायर सेंटर किया गया रेफर
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाल कर सड़क पर लाया। मौके पर पहुंची दो एंबुलेंस के जरिए 14 घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि 12 घायलों का उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।