श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

Rule Change: 1 सितंबर से होंगे ये बड़े बदलाव, सरकार देगी बड़ा तोहफा?

Rule Change From September 1: एक सितंबर से हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
rule change from september 1 lpg cylinder to aadhar update

Rule Change From September 1: अगस्त का महीना खत्म होने में अब महज एक हफ्ते का ही समय बाकी रह गया है। अगले महीने यानी सितंबर में हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये ऐसे बदलाव हैं, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि एक सितंबर से क्या बड़े बदलाव होंगे।

एलपीजी सिलेंडर के दाम

हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं। ऐसे में रसोई गैस से लेकर कमर्शियल गैस सिलेंडर तक के दाम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में पिछली बार 8.50 रुपये का इजाफा किया गया था।

ATF, CNG और PNG के रेट

तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की 1 तारीख को हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF), CNG और PNG के दामों में भी बदलाव किया जाता है। ऐसे में हमें इनकी कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

फर्जी कॉल से जुड़ा नियम

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं। ऐसे में 1 सितंबर से इन पर लगाम लग सकती है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि वे 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें।

आधार कार्ड

आप 14 सितंबर तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं। इसके बाद आपको शुल्क देना पड़ेगा। पहले फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख 14 जून थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर किया गया है।

क्रेडिट कार्ड

एचडीएफसी बैंक ने 1 सितंबर से यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड पॉइंट की लिमिट तय करने का एलान किया है। इससे कस्टमर्स हर महीने सिर्फ 2000 पॉइंट्स तक ही पा सकेंगे। थर्ड पार्टी एप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर बैंक कोई रिवार्ड नहीं देगा।

Credit Card की तरह काम करेगा UPI, होंगे ये जबरदस्त फायदे

IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम पेमेंट को एक सितंबर से कम करना जा रहा है। पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया गया है। एक तारीख से ही RuPay Credit Card का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को अन्य क्रेडिट कार्ड के समान ही रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे।

महंगाई भत्ता (DA)

ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है। अभी कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिल रहा है, जो बढ़ोतरी के बाद 53 प्रतिशत हो जाएगा।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

helicopter service from kashi to ayodhya | ram mandir |
राम दर्शन के लिए काशी से अयोध्या के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, किराया तय
ankita bhandari murder | ankita bhandari second death anniversary | uttarakhand assembly building |
अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी, आरोपियों को सख्त सजा न मिलने से परिजन मायूस
bigg boss 16 fame abdu roziks | bigg boss 16 | bigg boss |
Bigg Boss 16 फेम के रोजिक का टूटा रिश्ता, अपनी मंगेतर के साथ की थी सगाई
chamoli dm inspection | landslide in uttarakhand |
डीएम ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, तीर्थयात्रियों को न हो कोई असुविधा
uttarakhand premier league | negligence in local artists in uttarakhand premier league |
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा पर जताई नाराजगी, मांगा जवाब
hindi film stree 2 | stree 2 created history |
‘स्त्री 2’ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, जानें कितने करोड़ कमाए