LPG Price Hike From 1st October: तेल कंपनियों ने आज यानी अक्टूबर महीने की पहली तारीख से 19 किलोग्राम 2 कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं, जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नए रेट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये हो गई है। वहीं, मुंबई में 1605 रुपये वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1692.50 रुपये में मिल रहा है।
कोलकाता में 1802.50 रुपये में मिलने वाले सिलेंडर अब 1850.50 रुपये में मिलेंगे, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत बढ़कर 1903 रुपये हो गई है।
घरेलू सिलेंडर के दाम में नहीं किया गया बदलाव
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 100 रुपये तक कम किया था। तभी से इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोलकाता में एक सिलेंडर 829 रुपये, दिल्ली में 803 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।