Roorkee Civil Hospital: हरिद्वार जिले का रुड़की सिविल अस्पताल अक्सर विवादों की वजह से चर्चा में बना रहता है। इस बार भी अस्पताल में कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, ये मामला हर किसी को हैरान कर देने वाला है। वहीं, इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस दोनों ही उलझकर रह गए हैं।
बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ठोई गांव के रहने वाले गुलाब सिंह की पत्नी के पेट में जुड़वा बच्चा था। बीती 20 मई को वे अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए मंगलौर के गुरुकुल नारसन स्थित सीएचसी सेंटर लेकर पहुंचे थे। यहां से उनकी पत्नी को रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इसके बाद गुलाब अपनी पत्नी को लेकर 108 एंबुलेंस से रूड़की सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां शाम के समय डिलीवरी के दौरान एक बच्चे को जन्म दिलाया गया और डॉक्टरों के द्वारा महिला को यह कह कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया कि दूसरा बच्चा गर्भ में चिपका हुआ है। हमारे यहां इसका इलाज सम्भव नहीं है। परिजन जच्चा महिला को तुरंत ही 108 एम्बुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जब महिला का चेकअप किया तो पता चला कि बच्चा गर्भ में मौजूद ही नहीं है।
यह खबर जब डॉक्टरों ने परिजनों को दी तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद परिजन रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से दूसरे बच्चे के बारे में पूछा, जिस पर डॉक्टरों ने अल्ट्रासॉउन्ड में गड़बड़ होने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर मामले में तहरीर देकर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई और अपने दूसरे बच्चे को ढूंढ़ने की मांग की।
महिला के पति गुलाब सिंह का कहना है कि उनके द्वारा दो अलग-अलग जगहों से अल्ट्रासॉउन्ड कराया गया थे, जिसमें पेट में जुड़वा बच्चे होने की बात सामने आई थी। गुलाब का आरोप है कि उन्हें सिविल अस्पताल से डिलीवरी के दौरान एक मृत बच्चा प्राप्त हुआ है, जबकि दूसरे बच्चे के बारे में उन्हें कोई खबर नहीं दी गईं।
देहरादून में 43 डिग्री पहुंचा पारा, स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों को दिए ये निर्देश
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उधर, इस पूरे मामले पर रुड़की पुलिस और सिविल अस्पताल प्रशासन बारीकी से जांच में जुटा हुआ है। अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और ऑफिशियली थाने की तरफ से भी उन्हें एक लेटर मिला है। सीएमएस ने बताया कि इस पूरे मामले पर हमारी तरफ से एक टीम गठित की गई है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कैंची धाम में नीम करौली महाराज के किए दर्शन