Maa Mansa Devi Mandir Haridwar: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के बाद अब हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी रील बनाने ओर मोबाइल के इस्तेमाल पर बैन लगने जा रहा है। हरिद्वार मनसा देवी ट्रस्ट और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि जल्द ही मनसा देवी मंदिर परिसर में भी मोबाइल के इस्तेमाल और रील बनाने पर पाबंदी लगा दी जाएगी। इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे लोग
महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि आज के समय में युवा हो या फिर कोई और, रील बनाने के चक्कर में भगवान के प्रति अपनी आस्था से खिलवाड़ करते हैं। मंदिर परिसर की कुछ गरिमा होती है, जिनका ख्याल रखना चाहिए, लेकिन सोशल मीडिया के कारण लोग पवित्र स्थल की गरिमा को भी नहीं देखते हैं। यही कारण है कि अब मनसा देवी मंदिर में भी मोबाइल और रील बनाने पर रोक लगाई जायेगी।
Mansa Devi Temple, Haridwar pic.twitter.com/mtD9FgvsGp
— Emon Mukherjee (@EmonMukherjee21) September 29, 2022
जल्द ही रील बनाने पर लगेगा बैन
महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर डालने के चक्कर में युवा न तो सही से मंदिर के दर्शन करते हैं और न ही आस्था से मंदिर में आते हैं। इतना ही नहीं, कई बार रील बनाने के चक्कर में युवा मनसा देवी की पहाड़ियों पर अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं। इसीलिए यह शुरुआत हमारे द्वारा जल्द ही मनसा देवी में की जाने वाली है।
रील बनाने मंदिर आते हैं लोग
लोगों ने रील बनाने के चक्कर में मॉल हो, हॉस्पिटल हो, सिनेमा हॉल हो, यहां तक कि मंदिर के परिसर को भी नहीं छोड़ा। लोग पहले भगवान के दर्शन करने जाते थे, लेकिन अब रील बनाने ज्यादा जाते हैं। इस वजह से मंदिर में काफी भीड़ भी हो जाती है, जिसके चलते माहौल खराब हो जाता है। इसीलिए मनसा देवी ट्रस्ट ने मंदिर और मंदिर के आसपास रील बनाने पर पूरी तरह से बैन लगाने जा रहा है।
मंदिर परिसर में फोन पर लगेगा बैन
सोशल मीडिया के इस दौर में लोग जहां भी जाते हैं, पहले उस जगह की तस्वीरें खींचते हैं। बाद में कोई और दूसरा काम करते हैं। इस वजह से कई बार खास स्थलों पर काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है। इसी को देखते हुए मंदिर परिसर में फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया जाएगा। यानी आप मंदिर में जाएंगे तो आपको सिर्फ दर्शन करने दिए जाएंगे। आप इस दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।