Rishikesh AIIMS Viral Video: उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी अचानक इमरजेंसी वार्ड में घुस जाती है। यहां पुलिसकर्मी और मेडिकल स्टाफ स्ट्रेचर को हटाते हुए नजर आ रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों हुआ, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं…
ऋषिकेश एम्स में महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़
दरअसल, ऋषिकेश एम्स में एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जब इसकी शिकायत पुलिस को मिली तो आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस इमरजेंसी वार्ड में गाड़ी लेकर दाखिल हो गई। इससे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एम्स में 19 मई की शाम एक व्यक्ति की ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी चल रही थी। इसी दौरान नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी की। इससे गुस्साए डॉक्टरों ने हड़ताल की चेतावनी देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने डीन कार्यालय को घेर लिया।
पुलिस ने नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ शुरू की जांच
पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अस्पताल पहुंची। इस दौरान उसने वार्ड के अंदर लेटे मरीजों के बीच गाड़ी को घुसा दी। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड सीटी बजाकर मरीजों के स्ट्रेचर को हटाते नजर आए। अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर मरीज भी हैरान रह गए।
राजस्थान का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी मामले को लेकर एम्स प्रशासन से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:
Rishikesh AIIMS का दामन दागदार, डॉक्टरों ने लगाया इज्जत पर बट्टा!
21 मई को पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित महिला डॉक्टर ने 21 मई को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि 19 मई को ट्रॉमा ओटी कॉन्प्लेक्स एम्स में नर्सिंग ऑफिसर ने उसका शारीरिक उत्पीड़न किया और धमकी दी।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली-यूपी में आसमान से बरस रही आग, उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?