Rishikesh AIIMS: एम्स की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा का आज से शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सेवा का ऑनलाइन शुभारंभ किया।
20 सितंबर 2022 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की थी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज देवभूमि उत्तराखण्ड को दीपावली का उपहार देते हुए देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह सेवा प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है, जो दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की त्वरित उपलब्धता…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 29, 2024
आज यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन किया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी व अन्य कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय सांसद भी एम्स में मौजूद रहे।
एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि उक्त सेवा केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से संचालित होगी। हर महीने कम से कम 30 उड़ाने आवश्यक हैं।
Haldwani: दिवाली पर एक्शन में अग्निशमन विभाग, एडवाइजरी की जारी