मसूरी के शहीद स्थल पर जुटे ये रिक्शा चालक सरकार से अपना हक मांग रहे हैं। रिक्शा चालकों ने मजदूर संघ के आह्वान पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मजदूर संघ ने साइकिल रिक्शा को ई-रिक्शा में बदलने की मांग की।इसके अलावा शिफन कोर्ट के बेघर 84 परिवारों के आवास देने की मांग उठाई। साथ ही मसूरी के अपर मालरोड पर MDDA पार्किंग को दोबारा मजदूर संघ को दिए जाने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने रिक्शा चालकों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे। मजदूर संघ ने 2 सितंबर को बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है।