तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसाद विवाद के तार रुड़की की एक घी फैक्ट्री से जुड़े हैं। मिलावटखोरी की ख़बर मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने भोले बाबा ऑरेगेनिग डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां खाद्य विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि एक महीने से प्रोडक्शन बंद पड़ा है। इसके बाद अब फैक्ट्री से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सवाल ये उठ रहा है कि क्या छापेमारी की ख़बर फैक्ट्री मालिक को पहले ही लग गई थी, जिसके बाद घी को यहां से गायब कर दिया गया।
