केदारनाथ धाम में कायाकल्प का काम तेजी से चल रहा है। पुनर्निर्माण को लेकर चल रहे कार्यों का जायजा लेने प्रदेश के मुखिया धामी खुद पहुंचे। धामी ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया और समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान धामी ने अधिकारियों को केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर भी निर्देश दिए। धामी ने निर्देश देते हुए कहा कि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। धामी ने मानसून सीजन को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया। पहले धामी ने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया और पूरे प्रदेश की खुशहाली की कामना की।