Swachh Survekshan Campaign 2024 : स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 को लेकर नगर पालिका सभागार में मंगलवार को अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें लक्ष्य रखा गया है कि वर्ष 2024 में नगर पालिका परिषद मसूरी प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाए, जिसको लेकर उनके द्वारा सफाई निरीक्षकों के साथ ही सफाई अभियान में शामिल संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दिशा निर्देशित किया गया। पिछले वर्ष नगर पालिका मसूरी स्वच्छता अभियान में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही थी, लेकिन इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रथम स्थान पाने का लक्ष्य रखा गया है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए घर-घर से कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। साथ ही नगर पालिका द्वारा संचालित एमआरएफ सेंटर और बायोमैथिन प्लांट में शहर का कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों के साथ ही माल रोड पर भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पालिका द्वारा मालरोड की साफ-सफाई के लिए 20 सफाई कर्मचारी दिन में और 10 कर्मचारी रात के लिए लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग वह स्वयं कर रहे हैं।
यह भी देखें : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा शहीद जवानों का पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा मसूरी के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के माध्यम से स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण को लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। घर से कूड़ा उठाने के साथ लोगों को गीले और सूखे कूडे के बारे में जानकारी दी जा रही है। कहा कि उनके द्वारा नगर पालिका में स्वच्छता को लेकर कार्य कर रहीं संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ पालिका के सफाई निरीक्षकों को शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी देखें : सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम क्षेत्र का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए ये निर्देश