Rishikesh AIIMS : ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दान किए गए अंगों को गुरुवार को एम्स से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक केवल 18 मिनट में एंबुलेंस से पहुंचा दिया गया। ऋषिकेश की पुलिस ने यह काम कांवड़ियों की भीड़ के बावजूद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एस्कॉर्ट करते हुए 28 किलोमीटर की दूरी केवल 18 मिनट में तय की।
बता दें, किसी शख्स ने ऋषिकेश एम्स में संपूर्ण मानव अंग दान किए थे। इन अंगों को ट्रांसप्लांट करने के लिए समय से दिल्ली और PGI चंडीगढ़ पहुंचाने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचाना अति आवश्यक था। इसके संबंध में एम्स प्रबंधन ने देहरादून एसएसपी से संपर्क कर अंगों को समय से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सहयोग की अपील की। एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को अंगों को समय से एवं सुरक्षित जौलीग्रांट तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
एसएसपी ने बताया कि कांवड़ियों की भीड़ के कारण यह काम इतना आसान नहीं था। कांवड़ मेले के कारण इस रास्ते पर कांवड़ियों की भीड़ ज्यादा रहती है। इसी कारण इस रास्ते पर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना मुश्किल रहता है। फिर भी अंगों को समय पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था बनाई गई। इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे।
यह भी पढ़ें : कांवड़ मेला समाप्त, अधिकारियों ने की भगवान शिव और मां गंगा की पूजा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि ऋषिकेश की एंबुलेंस का स्कॉर्ट पुलिस की टीम द्वारा किया गया। मानव अंगों को समय से पहुंचना अति आवश्यक था। इसके लिए ऋषिकेश एम्स से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करते हुए 28 किलोमीटर की दूरी मात्र 18 मिनट में पूरी की गई और अंगों को सुरक्षित जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा गया।
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: मनु भाकर की नजर अब गोल्ड पर, जीत चुकीं दो पदक