Kanwar Mela 2024 : हरिद्वार में कांवड़ मेला निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मेला संपन्न होने पर हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हर की पौड़ी पर गंगा पूजन किया और गंगाजल भरकर दक्ष प्रजापति मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। दोनों अधिकारियों ने मेला संपन्न होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार की जनता, कांवड़ियों और कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया। कांवड मेले में अब तक चार करोड़ से अधिक कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे।
कांवड़ मेला 2024 के दक्ष महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के साथ ही आधिकारिक रूप से सकुशल संपन्न होने पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हर की पौड़ी से पवित्र गंगाजल लेकर कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने जलाभिषेक करते हुए सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। अधिकाररियों ने मेले के दौरान जनपद में सभी तरह से सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए भोले बाबा को नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : UGC NET 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी, वेबसाइट पर मिलेगी परीक्षा केंद्रों की जानकारी
हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने कहा कि पुलिस के लिए कांवड़ मेला कुशलतापूर्वक संपन्न कराना शुरू से ही बहुत बड़ा टास्क रहता है। उन्होंने कहा कि इस बार कांवड़ मेला पहले की अपेक्षा ज्यादा चैलेंजिंग रहा, लेकिन पुलिस ने अपना कार्य बखूबी किया और आम जनता को भी कोई दिक्कत आने नहीं दी। इस बार कई ट्रैफिक प्लान तैयार किए गए थे, जोकि सफल रहे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस बार के कांवड़ मेले से सीख लेकर अगले कांवड़ मेले के लिए तैयारी की जाएगी, जिसमें पार्किंग ओर लिंक रोड पर कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में नए अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, क्या है वजह?