Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए अबकी बार 400 पार का नारा दे चुका है। पीएम मोदी के मैजिक को देखते हुए भाजपा भी पूरी तरह से आश्वस्त है। फिलहाल जो सर्वे आ रहे हैं उसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी का आत्मविश्वास और बढ़ने जा रहा है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलने जा रहा है।
जन की बात सर्वे कहता है कि भाजपा का वोट शेयर 60 प्रतिशत से ऊपर रहेगा। गुरुवार को जारी सर्वे में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का जादू एक 2014 और 2019 की तरह एक बार फिर उत्तराखंड में सिर चढ़कर बोलेगा।
सर्वे बता रहा है कि पौड़ी गढ़वाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी को करीब 69.7 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 25 फीसदी वोट ही मिल सकते हैं। अन्य को 4.3 फीसदी मिलने की उम्मीद है।
सर्वे के मुताबिक, “नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी को 63 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस को सिर्फ 32 फीसदी वोट मिल सकते हैं। जबकि अन्य को पांच फीसदी वोट मिल सकते हैं।”
कहां मिल सकते हैं सर्वाधिक वोट
भाजपा को सर्वाधिक वोट (71 फीसदी) टिहरी गढ़वाल सीट पर मिल सकते हैं। यहां से कांग्रेस सिर्फ 25 फीसदी वोट पर सिमट सकती है। जबकि बाकियों को 4 फीसदी वोट मिल सकता है।
अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी को 67 फीसदी जबकि कांग्रेस को सिर्फ 28 फीसदी वोट मिल सकते हैं। हरिद्वार सीट पर बीजेपी को 50.4 फीसदी वोट मिल सकते हैं। यहां से कांग्रेस को सिर्फ 35.6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
हरिद्वार को छोड़कर बाकी चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को 60 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है, जबकि हरिद्वार में उसे 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिल रहे हैं.
उत्तराखंड में कितनी सीटें
543 लोकसभा सीटों में से पहाड़ी राज्य में पांच सीटें हैं। उत्तराखंड की जनता एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डालेगी। भाजपा ने इन सीटों के लिए माला राज्य लक्ष्मी शाह, अनिल बलूनी, अजय टम्टा, अजय भट्ट और त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है।
2014 और 2019 दोनों चुनावों में बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप किया था।