Uttarkashi Water Crisis : उत्तरकाशी जिले के नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत को लेकर तहसील बडकोट में आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों के समर्थन में बडकोट व्यापार मंडल भी आ गया है। शुक्रवार को बडकोट के करीब 500 से भी ज्यादा व्यापार मंडल के सदस्य अपने प्रतिष्ठान बंदकर सड़कों पर उतर आए। आंदोलनकारी पेयजल पंपिंग योजना की मांग कर रहे हैं।
व्यापारियों के साथ-साथ पेयजल से जूझ रहे बडकोटवासियों ने नगर क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए तहसील में धरना 16वें दिन भी जारी रखा। नगर व्यापार मंडल के साथ-साथ होटल एसोसिएशन ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए सम्पूर्ण बाजार और आवासीय होटल बंद रखे। बड़कोट की महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए सरकार से पंपिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग की है।
बता दें, पालिका क्षेत्र के सातों वार्ड के नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। नगरवासी यमुना नदी में तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग को लेकर 6 जून से क्रमिक धरने पर बैठे हुए हैं। बड़कोट की महिलाओं और बुजुर्गों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में पेयजल की इतनी किल्लत कभी नहीं देखी। इस वर्ष पिछले तीन माह से नगरवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।