Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड को जून महीने में मौसम थोड़ी राहत दे रहा है। उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में इस बार भीषण गर्मी पड़ी। अब उत्तराखंड वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। बुधवार को उत्तराखंड में मौसम फिर बदला। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बुधवार दोपहर के बाद जमकर बारिश हुई। मौसम के बदलाव का असर टिहरी जिले में भी देखने को मिला। नई टिहरी जिला मुख्यालय के साथ ही प्रतापनगर और घनसाली में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं पर्यटन नगरी धनौल्टी में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। टिहरी में अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
उत्तराखंड के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी देहरादून में भी झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिल सकती है।
जून महीनें में हो रही बारिश से उत्तराखंड वासियों को गर्मी से हल्की राहत जरूर मिली है।