Uttarakhand By-elections 2024: बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान किया जा रहा है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के दौरान लिब्बरहेड़ी के बूथ नंबर दो में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया है। साथ ही एक पक्ष पर फायरिंग का भी आरोप लगा है। इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए, जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।
दो बूथों पर हुआ विवाद
मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेडी के बूथ नंबर 53-54 पर बसपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें दो लोग घायल भी हो गए हैं। जॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने बताया कि लिब्बरहेड़ी में फायरिंग की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची थी और भीड़ को काबू किया गया है। फिलहाल शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है। माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। मंगलौर विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 26.99 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह सहित अन्य प्रत्याशियों से है। वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। हरिद्वार की मंगलौर सीट पर उपचुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण हो रहा है।
दो सीटों के लिए हो रहे मतदान
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। इन सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों में बद्रीनाथ और मंगलौर सीट शामिल हैं। विधानसभा उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया था। नामांकन की अंतिम तारीख 21 जून थी, जबकि उम्मीदवार 26 जून तक नाम वापस ले सकते थे। उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
By-Elections 2024: बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर मतदान जारी