नैनीताल सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए हिंसा और दंगे में घायल पत्रकारों, निगम कर्मचारीयों और पुलिस कर्मियो का हाल-चाल जाना। सांसद ने इन सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट सबसे पहले बृजलाल अस्पताल पहुंचे और हिसा मे घायल पत्रकार का हाल-चाल जाना। इसके बाद भट्ट कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचे जहां बनभूलपुरा दंगे में घायल लोगों से मिले और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की । अस्पताल से निकलने के बाल वह सीधा बनभूलपुरा कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने पथराव और आगजनी में घायल हुए पुलिस कर्मियों से मुलाकात की। साथ ही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा से वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट ली। मंत्री ने सभी घायलों का हालचाल जानने के बाद हिंसा मे घायल हुए सभी लोगों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। इसके बाद सांसद अजय भट्ट प्रेस छायाकार राजेंद्र बिष्ट बबली के आवास में पहुंचे और उनका भी हालचाल जाना। भट्ट ने अधिकारियो को घायलो के बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए ।
दूसरी तरफ हल्द्धानी हिंसा के 25 आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। सभी आरोपियों का कढ़ी सुरक्षा के बीच हल्द्धानी के बेस अस्पताल में मेडिकल परीक्षण चल रहा है। अन्य आरोपियों के लिए पुलिस अलग अलग राज्य में दबिश दे रही है।