Ayushman Bharat Yojana: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस ‘संकल्प पत्र’ में बुजुर्गों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा।
सभी बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने संकल्प लिया है कि 70 साल की आयु से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग, चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग का ही क्यों न हो, सभी को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
बीजेपी के संकल्प पत्र के जारी होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती। हमारे लिए दल से बड़ा देश है। उन्होंने यह भी कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करते हुए ऐलान किया था कि सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। इसके तहत उन्हें पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कब हुई थी?
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 2018 में की थी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। अब तक 50 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिला है।