Uttarakhand Heavy Rain: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारघाटी में बुधवार रात को हुई बारिश के कारण अतिवृष्टि से हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से शेरसी पहुंचे। सीएम ने रेस्क्यू के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उन्होंने डीएम को जल्द से जल्द सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए कहा। फूड पैकेट्स और पानी वितरण करने सहित फर्स्ट एड व चिकित्सा सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने बारिश से क्षतिग्रस्त केदारघाटी के स्थानों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण जो भी लोग संवेदनशील स्थानों में फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने का कार्य लगातार जारी है। बताया कि अभी तक काफी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सभी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा सुचारू ढंग से संचालित हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम के अनुसार ही यात्रा संचालित करवाई जा रही है। सीएम ने कहा कि अतिवृष्टि से बहे पुल व क्षतिग्रस्त मार्गों को बनाने का काम चल रहा है। मौसम के सामान्य होते ही यात्रा निर्बाध रूप से संचालित कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, एक्शन में आए सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ केदार घाटी के प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारघाटी में तैनात रेस्क्यू टीमों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा के बाद आज सुबह 7 बजे से रेस्क्यू टीम लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। साथ ही उनके द्वारा यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा स्थगित, सड़क पर आए बड़े-बड़े बोल्डर