Uttarakhand Government Departments Vacancies: उतराखंड में स्वास्थ्य विभाग में आरक्षित पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने से पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है। कई बार भर्ती के बाद भी डॉक्टरों के बैकलॉग के 250 पद काफी समय से खाली पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय एक बार फिर से प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही अभियाचन चिकित्सा सेवा चयन आय़ोग को भेजा जाएगा। उत्तराखंड में डॉक्टरों, सफाई निरीक्षकों और कई अन्य विभाग में आरक्षित पद खाली पड़े हैं। इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं। वहीं, शिक्षा विभाग में भी शिक्षकों के पदों पर कई बार काउंसलिंग के बाद भी पद नहीं भर पा रहे हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 27 सितंबर को शहरी विकास विभाग के अंतर्तगत विभिन्न निकायों में सफाई निरीक्षकों के 43 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किया था। इस परीक्षा में आरक्षित श्रेणी के 34 पदों में से केवल 15 अभ्यर्थी ही मिल पाए।
लोक सेवा आयोग की तरफ से बीते वर्ष 2023 में तीन दिसंबर को परीक्षा कराई गई थी। इसमें अनारक्षित श्रेणी के कुल 31 पद थे। इसमें से 9 पद महिला औऱ एक पद अनाथ बच्चे के लिए था। इस पदों की परीक्षा में महिला के पांच और अनाथ बच्चे का अभ्यर्थी न मिलने के कारण इन रिक्तियों को मूल अनारक्षित श्रेणी में समायोजित कर दिया गया।
अनुसूचित जाति के 15 पदों में से चार एससी महिला के लिए आरक्षित थे। इसमें भी तीन पात्र अभ्यर्थी नहीं मिले। इस कारण इन पदों को भी मूल पदों में समायोजित कर दिया गया। अनुसूचित जनजाति के दो पदों के लिए भी कोई अभ्यर्थी नहीं मिला। इस कारण इन पदों को आगे बढ़ा दिया गया। दिव्यांग श्रेणी में भी एक पद आरक्षित था। इसका भी पात्र अभ्यर्थी नहीं मिला। इस पद को भी बैकलॉग में डाल दिया गया।
यह भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश मैच रद्द नहीं हुआ तो ले लेंगे अग्नि समाधि, स्वामी नरसिंहानंद का बयान
शिक्षा विभाग में पिछले काफी समय से 2906 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। तीन बार काउंसलिंग हो चुकी है, लेकिन अब तक 1500 पद ही भर पाए हैं। 27 सितंबर को 1339 पदों के लिए हुई काउंसलिंग में भी केवल 686 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें : धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, भ्रष्टाचार सहित स्थानीय मुद्दों पर घेरा