IIFA Awards: तीन दिनों तक चलने वाले IIFA Awards के कारण इस बार आबूधाबी भारतीय जगत के सितारों से जगमगाता रहा। हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़े अवॉर्ड सरेमनी की पहली रात ग्लैमर से भरपूर रही। इसमें साउथ के सितारों का जलवा देखने को मिला। मणिरत्नम, सामंथा रुथ प्रभु, चिरंजीवी, नंदामुरी बालकृष्ण, एआर रहमान, राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती जैसे सितारे इस जश्न में शामिल हुए।
After delivering two films that grossed over 1000 crore in a single year, it is disappointing to see Shah Rukh Khan's cheap dance at the IIFA Awards
— Surajit (@surajit_ghosh2) September 30, 2024
Wait for Salman Bhai #SalmanKhan #ShahRukhKhan #IIFA2024 pic.twitter.com/hyCQCgXDmC
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बात करें तो शाहिद कपूर, अनन्या पांडे, कृति सेनन, करण जौहर, ऐश्वर्या राय, जावेद अख्तर और शबाना आजमी, शाहरुख खान जैसे और भी बड़े कलाकार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन 3 दिनों तक चलने वाले इस जश्न में लोगों को टॉफी से ज्यादा एक दूसरे से मिलने मिलाने की खुशी होती है। इसीलिए ये सितारे मुम्बई से हजारों मील दूर यहां खुल कर मिलते हैं। तभी तो IIFA जैसे उत्सव कोई सेलिब्रिटी मिस नहीं करना चाहता है। IIFA के मंच पर इस बार काफी सालों के बाद रेखा का डांस भी देखने को मिला था, लेकिन अब इस जश्न का अंत हो गया है। सभी सितारे अपने अपने घर लौट गए। कुछ के हाथ लगी IIFA की Trophy तो किसी के हाथ लगी मायूसी लगी है।
इवेंट के पहले दिन ही ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेलवन: II ने बाजी मारी। इस फिल्म ने 5 अलग-अलग Categories में अवॉर्ड जीते है, लेकिन IIFA में और किस-किसने मारी बाज़ और किसको मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार चलिए बताते हैं।
IIFA अवार्ड्स 2024 के विजेताओं की लिस्ट
बेस्ट फिल्म (तमिल): जेलर
बेस्ट एक्टर (तेलुगु): नानी (दसरा)
बेस्ट एक्टर (तमिल): विक्रम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल): ऐश्वर्या राय (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट डायरेक्टर (तमिल): मणि रत्नम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (तमिल): एआर रहमान (पोन्नियिन सेलवन: II)
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट: चिरंजीवी
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: प्रियदर्शन
भारतीय सिनेमा में वुमन ऑफ द ईयर: सामंथा रुथ प्रभु
बेस्ट नेगेटिव रोल (तमिल): एसजे सूर्या (मार्क एंटनी)
बेस्ट नेगेटिव रोल (तेलुगु): शाइन टॉम चाको (दसरा)
बेस्ट नेगेटिव रोल (मलयालम): अर्जुन राधाकृष्णन (कन्नूर स्क्वाड)
बेस्ट स्पोर्टिंग रोल (पुरुष –तमिल): जयराम (पोन्नियिन सेलवन: II)
गोल्डन लेगसी अवार्ड: नंदमुरी बालकृष्ण
कन्नड़ सिनेमा में एक्सीलेंस: ऋषभ शेट्टी
बेस्ट डेब्यू (महिला –कन्नड़): आराधना राम (काटेरा)
बेस्ट डायरेक्टर (कन्नड़): थरुन सुधीर (काटेरा)
आईफा अवॉर्ड में स्टेज पर बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने विक्की कौशल ने पूरी की पूरी कमाल संभाली और दर्शकों को खूब हंसाया। हर कोई उनके परफॉर्मेंस पर फिदा दिखा। इतना ही नहीं शाहरुख को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। बॉकी बॉलीवुड में किस किस को क्या अवॉर्ड मिला।
बॉलीवुड में IIFA 2024 की पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म: एनिमल – भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा
बेस्ट डायरेक्टर: विधु विनोद चोपड़ा – 12वीं फेल
बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान – जवान
बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी – मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: अनिल कपूर – एनिमल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: शबाना आजमी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी