Uttarakhand Crime: ऊधम सिंह नगर के विशेष अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) खाते से फर्जी चेक से 13 करोड़ रुपये निकाले जाने के मामले में पुलिस ने इंडसइंड बैंक के मैनेजर और कैशियर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों को चिह्नित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।
पिछले दिनों एसएलओ कार्यालय में समीक्षा के दौरान इंडसइंड बैंक के खाते में करोड़ों रुपये के अंतर का मामला सामने आया था। जब प्रशासन ने बैंक में जाकर इस मामले की जांच की तो एनएच के खाते से 13 करोड़ 51 लाख रुपये गायब मिले। जांच में यह तथ्य सामने आया कि तीन फर्जी चेक के माध्यम से यह धनराशि निकाली गई थी।
यह भी पढ़ें : श्री बालाजी ज्वेलर्स पहुंचे डीजीपी, दुकान मालिक को दिया कार्रवाई का आश्वासन
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों ने कलर प्रिंटर के माध्यम से फर्जी चेक बनाकर एसएलओ के खाते से करोड़ों रुपये का गबन किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के बाद इस गबन में बैंक के मैनेजर देवेंद्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह की मिलीभगत सामने आई है। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने की कोशिश चल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खाते में ट्रांसफर 7.5 करोड़ रुपये को फ्रीज करा दिया है।
यह भी पढ़ें : जिम ट्रेनर मौत मामले में नया मोड़, पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज