श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कोतवाली का किया घेराव, पुलिस पर लगाया आरोप

villagers protest in ganganahar kotwali | villagers protest in roorkee |

Villagers Protest in Gangnahar Kotwali: रुड़की में बदमाशों के हमले में घायल युवक की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। बढ़ती भीड़ को देखकर आसपास के थानों की पुलिस को भी गंगनहर कोतवाली में बुलानी पड़ी। ग्रामीणों का आरोप है कि दो माह से इस मामले में कोई कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं की गई।

रुड़की के माधोपुर गांव के तालाब में डूबने से वसीम की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है। वहीं, एक बार फिर माधोपुर गांव में आक्रोश उत्पन्न हो गया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव का रहने वाला 19 वर्षीय अंकित कुमार सुनहरा गांव में श्रेया पैथोलॉजी लैब में काम करता था। 4 अगस्त की देर शाम अंकित छुट्टी के बाद अपने गांव माधोपुर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के पास बने अंडरपास पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे करीब 6 बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान गांव का ही पंकित कुमार नामक एक युवक जो फाइनेंस का काम करता है, वह अपने घर लौट रहा था। उसने देखा कि अंकित के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। पंकित जैसे ही बीच-बचाव करने के लिए बीच में घुसा तो बदमाशों ने उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल अवस्था में पंकित ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

पंकित के घायल होने की जानकारी मिलते ही उसके परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी और घटना के बारे में जानकारी जुटाई थी। इसके बाद दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से पंकित की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया था।

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार, राज्यपाल से की मुलाकात

पंकित की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, जब उसकी मौत की खबर गांव में पहुंची तो काफी संख्या में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। साथ ही धरना देकर कोतवाली में बैठ गए। वहीं, ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस भी गंगनहर कोतवाली में बुलानी पड़ी। ग्रामीणों ने दो माह से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी पुलिस पर लगाया। पुलिस अधिकारियों ने धरनास्थल पर बैठे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें : साइबरों ठगों को सिम बेचने वाला गैंग गिरफ्तार, फिलीपींस तक फैला है तार


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

ratan tata dream
रतन टाटा का वो सपना, जो उत्तराखंड में रह गया अधूरा
handmade silk products haldwani news
नवरात्रि पर बिक रहे हाथ से बने रेशम के उत्पाद, ये महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
haldwani ravan dahan
हल्द्वानी में जलेगा कुमाऊं का सबसे बड़ा रावण, ऊंचाई जानकर हो जाएंगे हैरान
England Defeated Pakistan
PAK vs ENG Test: इंग्लैंड ने घर में घुसकर पाकिस्तान को पीटा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
Bulldozer Action
'अतिक्रमण खुद हटा लीजिए, वरना…', देहरादून में प्रशासन दे रहा नोटिस
Procession Rally Shobh Yatra Banned
ट्रैफिक जाम से देहरादून को मिलेगी निजात!, घंटाघर समेत 6 चौराहों पर जुलूस-रैली प्रतिबंधित