Uttarakhand By Election : उत्तराखंड के राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसदों की कल यानी मंगलवार को दिल्ली में बैठक होगी। इसमें आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनेगी। इस बैठक में राज्य के तीनों राज्यसभा सांसद और पांचों लोकसभा सांसद मौजूद रहेंगे। बैठक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के आवास पर होगी।
उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के आठों सांसदों की दिल्ली में बैठक होगी। इसमें संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राज्य के भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सीएम धामी मौजूद रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में जीत के जश्न के साथ आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर बात होगी। साथ ही प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इस संबध में भी बैठक में चर्चा होगी।
बीजेपी का उपचुनाव में दोनों सीटें जीतने का दावा
बद्रीनाथ व मंगलौर सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। अल्मोड़ा पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बद्रीनाथ व मंगलौर उपचुनाव में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत है। जिस तरह लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन रहा है, उससे साफ हो गया है कि दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार लगातार जनता के हित में काम रही है। 2022 में पार्टी ने जो भी संकल्प लिए थे, उन सभी पर काम किया जा रहा है।