Rudrapur Young Man Firing Case : रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क के पास युवक फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गोलीकांड के तार विदेश से जुड़े हुए हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विदेश में बैठे सहज विर्क द्वारा क्षेत्र में भय का माहौल बनाने और शूटरों के माध्यम से लोगों पर फायरिंग कराकर उनसे रंगदारी वसूलने के मकसद से युवक पर फायरिंग की गई थी। सहज विर्क वंशदीप औलख का रिश्तेदार है और यूके में रहता है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने युवक पर फायरिंग मामले में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गदरपुर के रहने वाले प्रशांत सिंह पर फायरिंग शूटरों के माध्यम से कराई गई थी। प्रशांत सिंह के पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मुकदमे की जांच शुरू की थी। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने घटना को अंजाम देने वाले शूटरों की मदद की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम वंशदीप औलख निवासी बिलासपुर उत्तर प्रदेश, करनजीत संधू निवासी बरेली उत्तर प्रदेश और मनदीप सिंह निवासी पुरनपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश हैं। आरोपियों से पुलिस ने कार भी बरामद की है। कार को घटना को अंजाम देने के दौरान रेकी करने में इस्तेमाल किया गया था। पुलिस अब फायरिंग करने वाले शूटरों की तलाश कर रही है।
बता दें, रुद्रपुर की भीड़भाड़ वाली जगह गांधी पार्क के पास 27 जून को गदरपुर के पूर्व चेयरमैन का बेटा प्रशांत सिंह फोन पर बात कर रहा था। तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश पास आकर रुके और फायररिंग कर दी। इससे प्रशांत हड़बड़ा गया और भागने लगा। इसी बीच बदमाशों ने युवक पर दूसरी बार फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। वहीं, फायरिंग की वारदात से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसी बीच युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया था। लोगों ने बताया कि पुलिस को अवगत कराने के बाद भी पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची थी।
यह भी देखें : ऊधम सिंह नगर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली