Newborn Body Found in Drain in Roorkee: रुड़की में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। नाले के अंदर नवजात का शव बहता हुआ मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ लग गईं। लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित नाले में एक नवजात का शव नाले में बहता हुआ मिला। नवजात का शव नाले में बहता देखकर वहां पर भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को बाहर निकलवाया और सिविल हॉस्पिटल मॉर्च्यूरी में भिजवा दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कारनामे निजी अस्पताल द्वारा किए जाते हैं, जो इंसानियत को शर्मसार करते हैं। लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से इन निजी अस्पतालों की ऐसी घिनौनी हरकतें लगातार सामने आ रही हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर कई तरह के गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
अर्द्ध जला शव मिलने से मचा हड़कंप
रुड़की में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव के पास गंगनहर के किनारे अर्द्ध जला शव मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। वहीं, फॉरेंसिक टीम द्वारा भी बारीकी से जांच की गई। अभी अर्द्ध जले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोल- जल्द सलाखों के पीछे होगा महिला रेप का आरोपी मुकेश बोरा
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव में अर्द्ध जला शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर भी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल के साथ-साथ अर्द्ध जले शव का बारीकी से निरीक्षण किया। एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस को अर्द्ध जला शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसकी हर पहलुओं से जांच कर साक्ष्य जुटाने की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : दंगाइयों और विधायकों के वेतन भत्ते से जुड़े विधेयक को राज्यपाल ने दी मंजूरी