श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा

land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |

Land Mafia eye on Dilaram State: मसूरी में भूमाफिया के हौसले बुलंद हैं। मसूरी के कैमल बैक रोड स्थित दिला राम बाजार में दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर भूमाफिया द्वारा रातों-रात मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया, जिससे दिलाराम स्टेट के अंदर रहने वाले दर्जनों परिवार के सदस्य परेशान हो गए। वहीं, दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने की सूचना पर स्थानीय लोग भी दिलाराम स्टेट पहुंच गए। इसके बाद दिलाराम स्टेट में रहने वाले परिवारों के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।

भूमाफिया और दिलाराम स्टेट में रह रहे लोगों के बीच जमकर नोकझोक हुई। स्थानीय लोगों और दिलाराम स्टेट में रह रहे लोगों का गुस्सा देखते हुए भूमफिया को मुख्य गेट का ताला खोलना पडा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य गेट तोड़कर अलग कर दिया। लोगों ने कहा कि मसूरी में भूमाफिया के हौसले बुलंद हो रहे हैं। दिलाराम स्टेट में पिछले कई दशकों से रह रहे लोगों को जोरजबरदस्ती कर घरों से निकालने की कोशिश की जा रही है, जबकि कई लोगों के पास उनके बिना सुनवाई के खाली न करने के हाईकोर्ट के आदेश हैं।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी भूमाफिया के साथ मिली हुई है। पुलिस पीड़ित लोगों की सुनवाई नहीं कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार में भूमाफिया के हौसले बुलंद हो रखे हैं। दिलाराम में निवास कर रहे लोगों का कहना है कि वह पिछले कई दशकों से दिलाराम स्टेट में रह रहे हैं, लेकिन हाल में कुछ लखनऊ के भूमाफिया द्वारा  दिलाराम स्टेट को खरीदने की बात की जा रही है, जबकि अभी तक न तो भूमाफिया द्वारा खरीदे जाने की कोई कागजात दिखाए गए हैं और न ही नगर पालिका में उसका दाखिल खारिज हुआ है।

यह भी पढ़ें : Dehradun: उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित, जल्द होगी नई तिथि की घोषणा

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिलाराम स्टेट के मकानों को खाली न कराने को लेकर हाईकोर्ट से स्टे भी लाया गया है, लेकिन भूमाफिया पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से उनको प्रताड़ित कर रहा है। बुधवार देर रात को अचानक से मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया, जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह नियम अनुसार अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन भूमाफिया द्वारा उनको बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मामले में न तो पुलिस और न ही प्रशासन उनका सहयोग कर रहा है। कहा कि वह किसी भी हाल में बिना कोर्ट के अनुमति के अपने घरों को खाली नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें : उधमसिंह नगर में चोरी के आरोप में बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व
Health News
Health News: टॉयलेट सीट पर चलाते हैं फोन, बड़ी बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित!
India Vs South Africa 4th T20I Match
IND Vs SA 4th T20I Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी सूर्या ब्रिगेड
Child Brutally Beaten Video
उधमसिंह नगर में चोरी के आरोप में बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल