श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

सामाजिक कार्यकर्ता को 25 लाख रुपये का भेजा मानहानि का नोटिस

jhadipani gaushala flats scam | jhadipani gaushala | social worker defamation notice |

Social Worker Defamation Notice Case: मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने सामाजिक कार्यकर्ता को लगाए गए आरोपों के खिलाफ 25 लाख रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि उन्होंने पालिका में गौशाला के ऊपर बने फ्लैट्स में हुए घोटाले को लेकर शहरी विकास अधिकारी से शिकायत की थी। भंडारी ने कहा कि इसमें कोई मानहानि नहीं है। कहा कि अगर अधिशासी अधिकारी सही हैं तो जांच से क्यों डर रहे हैं।

मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि प्रदीप भंडारी ने उनपर बिना सबूत के झडीपानी गौशाला के ऊपर बने फ्लैट्स के आवंटन को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, जो बेबुनियाद हैं और इससे उनकी छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदीप भंडारी ने झडीपानी गौशाला में 75 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है, जबकि नगर पालिका बोर्ड ने गौशाला निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था। इसे शासन को भेजा गया। शासन ने 49 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। इसका ई टेंडर 17 अक्टूबर 2020 को किया गया। इसके बाद एक और ई टेंडर 16 अगस्त 2022 को गौशाला के बचे कार्य और उपर 10 कमरे बनाने का किया गया।

मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि दोनों टेंडर जब हुए, उस समय उनकी पोस्टिंग नगर पालिका में नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी तैनाती मसूरी नगर पालिका परिषद में 22 अगस्त 2022 को हुई। बताया कि गौशाला के ऊपर दस कमरे अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत बनाए जाने थे। इसमें से पांच फ्लैट्स आवंटित हो गए थे, जिनकी बाकायदा निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। वहीं, इस बीच एमडीडीए ने गौशाला के ऊपर बने फ्लैट्स की सीलिंग की कार्रवाई की गई, जिसमें कुछ कमरे सील कर दिए गए थे। नैथानी ने कहा कि प्रदीप भंडारी द्वारा बिना सबूतों के आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल की गई है। इस पर उन्होंने 25 लाख रुपये की मानहानि का नोटिस उनको भेजा है। कहा कि अगर सात दिनों में नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 

सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि उन्हें अभी अधिशासी अधिकारी का कोई भी नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि नोटिस मिलने के बाद सबूतों के साथ जवाब दिया जाएगा। कहा कि गौशाला के ऊपर बने फ्लैट्स को लेकर पालिका द्वारा बड़ा भ्रष्टाचार किया गया हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में दिए गए बयानों में अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी कह रहे हैं कि उनकी तैनाती 22 अगस्त को मसूरी पालिका में हुई थी और गौशाला को लेकर सभी कार्रवाई उससे पहले हो गई थी तो 11 मई 2023 को गौशाला के ऊपर बने फ्लैट्स को लेकर टेंडर कॉल क्यों किए गए थे।

यह भी पढ़ें : गढ़वाल कमिश्नर ने की बैठक, दो अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

प्रदीप भंडारी ने कहा कि समय पर सभी जबाब दिए जाएंगे। कहा कि अधिशासी अधिकारी घोटाले को दबाने के लिए  उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जांच की मांग की गई है। अगर अधिशासी अधिकारी सही हैं तो जांच से क्यों डर रहे हैं। भंडारी ने कहा कि जल्द वह पालिका में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की केदारनाथ बचाओ यात्रा राजनीति से प्रेरित, विजयपाल सजवाण का बयान


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Tehri Garhwal के Kathud village में बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन
इस गांव में अब बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन, यह है बड़ी वजह
Devkhadi drain में फंसी कार, महिला ने बचाई बच्ची की जान
देवखड़ी नाले में बही कार, महिला ने बचाई बच्ची की जान
harish rawat | mla pramod nainwal | dhami government |
जिंदा कारतूस के साथ बीजेपी नेता का भाई गिरफ्तार, हरीश रावत ने धामी सरकार को घेरा
tehri dam | bhald village | bhald village survey | uttarkashi bhald village |
विस्थापित नहीं किया तो ले लेंगे जल समाधि, 12 दिनों से भल्ड गांव के ग्राणीण दे रहे धरना
manipur violence | collage close in manipur |
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 5 लोगों की मौत; स्कूल-कॉलेज और बाजार बंद
bharatiya brahmin samaj | students honour in roorkee |
भारतीय ब्राह्मण समाज वरिष्ठजनों और मेधावी छात्र-छात्राओं को करेगा सम्मानित