Dengue in Mussoorie : मसूरी में डेंगू के नियंत्रण को लेकर एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग, उपजिला चिकित्सालय और पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मानसून सीजन में डेंगू के रोकथाम और उसके लिए की जानी वाली तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद मसूरी उप जिला चिकित्सालय प्रशासन ने अस्पताल में डेंगू वार्ड स्थापित कर डेंगू से निपटने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेन्द्र सिंह ने बताया कि मसूरी के तापमान में डेंगू मच्छरों के पनपने की संभावना नहीं रहती, लेकिन अन्य शहरों से आने-जाने वाले लोगों में डेंगू के केस पाए गए। इनकी संख्या मात्र तीन थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के लिए चार बेड और एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। इसमें मच्छरदानी लगी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में औषधियां उपलब्ध हैं। फिजिशियन की नियुक्त की गई है।
यह भी पढ़ें : मजदूर संघ ने धामी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगें पूरी न होने से आक्रोश
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेन्द्र सिंह ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, एसडीएम ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मसूरी में किसी भी स्थान पर पानी जमा न होने दिया जाय। अगर कहीं पानी जमा होता है तो उसकी तत्काल निकासी की व्यवस्था की जाय। इसके अलावा जहां लंबे समय से पानी एकत्र है, वहां पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाय। मसूरी के सभी 13 वार्डों में डेंगू रोकथाम व नियंत्रण करने के लिए टीमों का गठन कर लार्वा साइट एवं अन्य कीटनाशकों का छिड़काव किया जाए।
यह भी पढ़ें : आतंक का सबब बने गुलदार को मारने का आदेश, बच्ची को बनाया था अपना निवाला