Uttarakhand Health Premier League: देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की ओर से एक अनूठी पहल के तहत राज्य में पहली बार उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग (यूएचपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस लीग का शुभारंभ किया। यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि यह उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास है। खेल के माध्यम से हम लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। संपूर्ण टीकाकरण से लेकर मानसिक और शिशु स्वास्थ्य तक, हर पहलू को समझाने का यह एक अनूठा तरीका है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
शहरी विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर बैठक की
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा स्थित सभागार में बैठक आयोजित की। इसके संबंध में उन्होंने बताया कि किन्ही कारणों से इसमें रुकावटें चल रही थीं। इसके बाद मार्च 2022 में इसको फिर से शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : हरिद्वार जेल से फरार कैदियों पर आईजी ने 50-50 हजार का इनाम किया घोषित
इसके आंकड़े प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि बीएलसी के माध्यम से 36 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसमें करीब 25 हजार नो सौ 72 स्वीकृत आवास में से लगभग 12 हजार एक सौ 44 आवास पूर्ण हो चुके हैं। लगभग 11 हजार 962 आवास वर्तमान में निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर गरीब को छत देना और समय पर उसको लाभ पहुंचाना है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड भ्रमण के लिए निकली जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा, पीपी पांडेय को अखाड़े से किया बाहर