पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदान में ठंड फिर से बढ़ने वाली है। जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड में 10 फरवरी को जमकर बर्फबारी हुई। हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 22 फरवरी तक उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और जम्मूकश्मीर तक ये बर्फबारी जारी रहेगी। जिसकी वजह से उत्तरभारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बर्फबारी का सिलसिला फरवरी की शुरूआत से चल रहा था। बीच में बर्फबारी पर कुछ वक्त के लिए ब्रेक लगा। असर ये हुआ कि मैदानी इलाकों में ठंड की ठिठुरन कम हो गई। लेकिन एक बार फिर पहाड़ों पर बर्फबारी की वापसी हो गई है।
उत्तरकाशी के अलावा चमोली में भी बर्फ की सफेद चादर फिर पसर गई है। बद्रीनाथ धाम, फूलों की घाटी, औली, हेमकुंड साहिब-लोकपाल समेत नीती माणा घाटियां एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गई हैं।बद्रीनाथ धाम में करीब आधा फीट तक बर्फ पड़ी है। यहां चार फीट बर्फ पहले से ही जमा थी। केदारनाथ धाम भी बर्फ में लदा हुआ है। ताजा बर्फबारी ने यहां की सफेदी और बढ़ा दी है।
चार धाम समेत उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। तो देहरादून समेत मैदानी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। सर्द हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी है। इसका असर दिल्ली तक दिख रहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में 22 फरवरी तक बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का अनुमान जताया है और ऑरेंज अलर्ट जारी हो गया है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट है, तो हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश, बर्फबारी और ओले पड़ने का रेड अलर्ट जारी हुआ है। हिमाचल के टूरिस्ट स्पॉट डलहौजी में जबर्दस्त बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने, बर्फबारी और ओलावृष्टि के अलावा बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी है। कश्मीर के कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और सोनमर्ग के इलाके में भारी बर्फबारी हुई है।इसके अलावा श्रीनगर समेत कई दूसरे हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में अगले तीन दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहेंगे।
पहाड़ों में बर्फबारी रिटर्न हुई तो मैदान तक ठिठुरन बढ़ गई। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में धूप खिल रही थी और तापमान बढ़ रहा था। पहाड़ी राज्यों में फिर शुरू बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में भी तापमान को दोबारा नीचे पहुंचा दिया है। बर्फबारी के असर से कई राज्यों में सुबह शाम कोहरा भी घना होगा। मतलब अगर आप पहाड़ों में रहते हैं तो और कुछ दिन बर्फबारी का मजा लीजिए। अगर पहाड़ों से दूर उत्तर भारत के किसी शहर में हैं तो कुछ और दिन स्वेटर, रजाई और कंबल निकाले रखिएगा।