Congress MLA Take Oath: बद्रीनाथ विधानसभा सीट और मंगलोर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विधायक जीते थे। दोनों विधायकों काजी निजामुद्दीन और लखपत बुटोला को शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने देहरादून स्थित विधानसभा कार्यालय में पद की शपथ दिलाई। इस दौरान दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया।
बता दें, मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 1400 से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। वहीं, बद्रीनाथ सीट से भी कांग्रेस के लखपत बुटोला जीते थे। बुटोला 5224 वोटों से जीते थे। मंगलौर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 32,710 वोट और बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 31,261 वोट मिले थे। इसके अलावा बीएसपी के उबेदुर रहमान को 19,552 वोट मिले थे। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला को 27,696 वोट मिले थे। वहीं, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 22,601 वोट मिले थे।
बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने की वजह से हुआ। भंडारी पहले कांग्रेस में थे। बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं, हरिद्वार की मंगलौर सीट पर उपचुनाव बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण हुआ। मंगलौर में कांग्रेस ने पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन पर दांव लगाया था। वहीं, बसपा ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर रहमान को प्रत्याशी बनाया था।
यह भी पढ़ें : बेहोश हुए विधायक भाषण के दौरान गिरे, कई दिनों से चल रहा था धरना
मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन 2002, 2007 और 2017 में चुनाव जीत थे। वहीं, सरवत करीम अंसारी ने 2012 और 2022 में जीत दर्ज की थी। हालांकि, पिछले चुनाव में सरवत करीम अंसारी को महज 598 वोटों से जीत मिली थी। इस सीट पर बीजेपी कभी नहीं जीती।
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा में छाए ‘रामलला’, किसी ने बनाया मंदिर तो कहीं महादेव बने राम