Chief Minister Relief Fund Case : रुद्रपुर में मुख्यमंत्री राहत कोष के पांच हजार के चेक पर तीन हजार की दलाली मांगने के मामले में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो रहा था। इसका खुलासा एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस ऑडियो में लाभार्थी से जावेद नाम का शख्स बात करते हुए बोल रहा था कि पांच हजार के चेक में तीन हजार रुपये उनके बनते हैं। साथ ही जब बड़ी रकम का चेक आएगा तो उनसे पैसा नहीं लिया जाएगा। ऑडियो में आरोपी जावेद बोल रहा था कि तीन हजार रुपये लाओ और चेक ले जाओ। इसके बाद पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच मामले को लेकर खूब जमकर जुबानी जंग भी हुई।
यह भी पढ़ें : आखिर कहां जा रहा हिमालयन वियाग्रा, धामी सरकार को हर साल हो रहा करोड़ों का नुकसान
राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश रावत ने 28 जुलाई को ट्रांजिट कैंप थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। जब टीम ने जावेद की कॉल डिटेल निकाली तो सुरजीत शर्मा का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद आरोपी जावेद निवासी वार्ड 6 जगतपुरा आवास विकास और सुरजीत शर्मा निवासी गोलमड़ैया ट्रांजिट कैंप को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ट्रैवल एजेंट का काम करते हैं। वह पूर्व में भी पैसों के लेन-देन और दलाली का काम करते थे।
यह भी पढ़ें : घनसाली विधायक को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, फांसी लगाने की भी दी धमकी