Car Caught Fire: पूरे प्रदेश में गर्मी बहुत तेज पड़ रही है। लगातार तापमान आसमान छू रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ आग लगने की भी घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही है। कार में टक्कर मारकर भाग रहे स्कार्पियो को क्विड से पीछा करना एक शख्स को भारी पड़ गया। स्कार्पियों का पीछा करने के दौरान अचानक श्यामपुर कांगड़ी के निकट कार में आग लग गई, आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और पूरी कार जलकर खाक हो गई। आग की सूचना पर श्यामपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग पर काबू पाया, मगर तब तक आग से कार जलकर खाक हो गई थी।
आग लगने पर ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार कार की स्कार्पियो से चंडी घाट पर टक्कर हो गई थी। जिसके बाद उसके द्वारा टक्कर मारने वाली कार का तेजी से पीछा किया जा रहा था और अचानक कार में आग लग गई।
इसे भी पढ़ें – Uttarakhand में बाघिन ने चार शावकों को दिया जन्म, पहला बाघ स्थानांतरण हुआ सफल
श्यामपुर थाने के इंचार्ज नीतिश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग डेढ़ बजे की है, जब क्विड कार जिसका नंबर UP12 BS 2117 है, हरिद्वार से नजीबाबाद की तरफ तेजी से जा रही थी, तो कांगड़ी में स्थित प्रेम भोजनालय के पास अचानक उसमें आग लग गई। जिसमें बैठे ड्राइवर अमन कुमार पुत्र रामकृष्ण निवासी ग्राम कुर्बालियन, थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर, हाल निवासी रोशनाबाद हरिद्वार ने तुरंत बाहर निकलकर अपने आप को बचाया। वाहन में अमन कुमार अकेले बैठे थे।
अमन कुमार ने बताया कि चंडी चौक के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी, जिसका तेजी से पीछा करते हुए वह यहां तक पहुंचे थे। अत्यधिक गर्मी और गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण आग लगना प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है।