BJP MLA Munna Singh Chauhan Effigy burnt: भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान से नाराज बंगाली समुदाय ने रुद्रपुर में बुधवार को मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही विधायक का पुतला फूंका। वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बंगाली समाज को उत्तराखंड का अभिन्न अंग बताते हुए विधायक मुन्ना सिंह चौहान की टिप्पणी पर माफी मांगी।
विधानसभा में बंगाली समुदाय को लेकर दिए गए बयान से उधम सिंह नगर के बंगाली समुदाय में नाराजगी है। आज बंगाली समुदाय से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन कर डीडी चौक पर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया। बंगाली समुदाय के लोगों ने कहा कि भाजपा विधायक मुन्ना सिंह ने विधानसभा में बंगाली समुदाय के प्रति गलत बयान देकर उनका अपमान किया है।
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे, सुनवाई 19 अक्टूबर को
बंगाली कल्याण समिति के नेता दिलीप अधिकारी ने कहा कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान को बंगाली समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विधायक ने जानकारी के अभाव में यह बयान दिया है और उनके बयान के लिए भाजपा माफी मांगती है।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने पुलिस मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश